विगत दिवस"संवेदनात्मक आलोक"नवगीत साहित्य विचार समूह के रविवारीय अंक "मेरी अपनी पसंद" विशेषांक जिसका हमारे समूह के सुधी पाठकों और समूह के मूर्धन्य साहित्य मनीषियों को सप्ताह भर इंतजार रहता है। हम आपके समक्ष ख्यातिलब्ध लोक साहित्य रचनाधर्मी जिनने अपने नवगीत लेखन के साथ साथ नवगीत लिये निरंतर कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाने में पूरी तरह सफल हुए हैं। नई पीढ़ी को आपने एक प्लेटफार्म देकर नवगीत की बेल वंश को पुष्पित एवं पल्लवित किया है।हम डॉ. जगदीश व्योम जी को "संवेदनात्मक आलोक"के रविवारीय अंक "मेरी अपनी पसंद" में प्रस्तुत कर स्वयं गौरवान्वित हैं। हमने डॉ.जगदीश व्योम जी के शब्द रचना संसार से कुल सात रचनाओं का चयन किया है।नवगीत विमर्श के सुधी पाठकों ले लिये आदर. डॉ .जगदीश व्योम के उन नवगीतों का यहाँ उल्लेख कर रहे हैं। आपका ही-
-रामकिशोर दाहिया
-रामकिशोर दाहिया
प्रमुख एडमिन
"संवेदनात्मक आलोक"
नवगीत सा.विचार समूह
📗📗📗✒
🙏🙏🙏
आदर. डॉ.जगदीश व्योम जी
संक्षिप्त जीवन परिचय
डा० जगदीश व्योम
जन्म- ०1 मई 1960 को फर्रुखाबाद [उ०प्र०] के शम्भूनगला में।
शिक्षा- लखनऊ विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में पी-एच० डी०।
प्रकाशन- कविता, कहानी, बालकहानी, शोध लेख, नवगीत, हाइकु, व्यंग्य आदि का पत्र-पत्रिकाओं में तथा इंटरनेट पर अनवरत प्रकाशन।
प्रसारण- दिल्ली दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल, लोकसभा चैनल, सहारा समय आदि से कविताएँ तथा परिचर्चा का प्रसारण, आकाशवाणी के दिल्ली, सूरतगढ़, मथुरा, ग्वालियर, भोपाल आदि केन्द्रों से हाइकु, कहानी बालकहानी, कविता, वार्ता, ब्रज नवकथा आदि का प्रसारण।
कृतियाँ-
इन्द्र धनुष, भोर के स्वर (काव्य संग्रह), कन्नौजी लोकगाथाओं का सर्वेक्षण और विश्लेषण (शोध ग्रंथ), लोकोक्ति एवं मुहावरा कोश, नन्हा बलिदानी, डब्बू की डिबिया (बाल उपन्यास), सगुनी का सपना (बाल कहानी संग्रह)
संपादन-
आजादी के आस पास, कहानियों का कुनबा (कहानी संग्रह), फुलवारी’ (बालगीत संकलन), भारतीय बच्चों के हाइकु (हाइकु संकलन), नवगीत-२०१३ (नवगीत संकलन), हाइकु कोश।
बाल प्रतिबिम्ब’ (पत्रिका), हाइकु दर्पण ( हाइकु पत्रिका)
वेब पत्रिकाएँ-
नवगीत विमर्श - (फेसबुक पर समूह)
विशेष-
प्रकाशिनी हिन्दी निधि कन्नौज, श्री मधुर स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार 1999, शकुन्तला सिरोठिया बाल साहित्य पुरस्कार,
भारतीय बाल कल्याण संस्थान कानपुर, अनुभूति सम्मान, माइक्रोसाफ्ट भाषा पुरस्कार, माधव अलंकरण, निराला स्मृति सम्मान आदि।
सम्पर्क सूत्र-
डा० जगदीश व्योम
बी-12ए 58ए
धवलगिरि, सेक्टर-34
नोएडा-201301
000
000
No comments:
Post a Comment