कोई तो सांकल खटकाए
बंद खिड़कियों जैसा मन है
अन बोला ही बना हुआ है
खुद से ही ना जाने कब से
हम छिपने के ढूंढ रहे है
कितने नए बहाने कब से
खुद के ही प्रतिपक्षी है हम
खुद से ही अपनी अनबन है
अपने ही भटकावों का खुद
हमको ही अनुमान नहीं है
इस घर में बाकी सबकुछ है
केवल रौशनदान नहीं है
धूप नही देखी है कब से
पैठ गयी अंदर ठिठुरन है
खुद से ही स्पर्धा करते है
खुद से पीछे छूट रहे है
कद में बौने हुए जा रहे
इतने ज़्यादा टूट रहे है
होंठो पर संवाद नहीं है
मौन हो गए सम्बोधन है
गांठे मन की खुले, घरौंदे
आपस में बोले, बतियाए
सब की छत पर थोड़ी-थोड़ी
उजली धूप उतारकर आए
साध सधे प्यासी तुलसी की
इसी प्रतीक्षा में आँगन है
- चित्रांश वाघमारे
बंद खिड़कियों जैसा मन है
अन बोला ही बना हुआ है
खुद से ही ना जाने कब से
हम छिपने के ढूंढ रहे है
कितने नए बहाने कब से
खुद के ही प्रतिपक्षी है हम
खुद से ही अपनी अनबन है
अपने ही भटकावों का खुद
हमको ही अनुमान नहीं है
इस घर में बाकी सबकुछ है
केवल रौशनदान नहीं है
धूप नही देखी है कब से
पैठ गयी अंदर ठिठुरन है
खुद से ही स्पर्धा करते है
खुद से पीछे छूट रहे है
कद में बौने हुए जा रहे
इतने ज़्यादा टूट रहे है
होंठो पर संवाद नहीं है
मौन हो गए सम्बोधन है
गांठे मन की खुले, घरौंदे
आपस में बोले, बतियाए
सब की छत पर थोड़ी-थोड़ी
उजली धूप उतारकर आए
साध सधे प्यासी तुलसी की
इसी प्रतीक्षा में आँगन है
- चित्रांश वाघमारे
No comments:
Post a Comment