[ दो ]
कोई राग
न बूझे मिलता
बजे बेसुरी तांत
टंगे अलगनी
के कपड़ों को
गन्दी नाली में पहुँचाया
फेंक गई
कूड़ा आँगन में
खुली खिड़कियों को
हड़काया
अस्त-व्यस्त
कर गई वस्तुएँ
हवा बड़ी बदजात
नई व्यवस्था
तुझे बधाई
नस्ल दबंगों की उपजाई
तेरी पुण्य
कोख से उपजे
कर्ज-कमीशन जुड़वा भाई
सुविधा-शुल्क
लिए बिन दफ्तर
करें न मुँह से बात
अनुदानों के
छत्ते काटे
आपस में अमलों ने बाँटे
ग्राम विकास
बही खाते में
दर्ज हुए घाटे ही घाटे
थोडा उठे
गिरे फिर होरी
धंसे अठारह हाथ
-डॉ.शिवबहादुर सिंह भदौरिया
कोई राग
न बूझे मिलता
बजे बेसुरी तांत
टंगे अलगनी
के कपड़ों को
गन्दी नाली में पहुँचाया
फेंक गई
कूड़ा आँगन में
खुली खिड़कियों को
हड़काया
अस्त-व्यस्त
कर गई वस्तुएँ
हवा बड़ी बदजात
नई व्यवस्था
तुझे बधाई
नस्ल दबंगों की उपजाई
तेरी पुण्य
कोख से उपजे
कर्ज-कमीशन जुड़वा भाई
सुविधा-शुल्क
लिए बिन दफ्तर
करें न मुँह से बात
अनुदानों के
छत्ते काटे
आपस में अमलों ने बाँटे
ग्राम विकास
बही खाते में
दर्ज हुए घाटे ही घाटे
थोडा उठे
गिरे फिर होरी
धंसे अठारह हाथ
No comments:
Post a Comment